सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, ‘बेटे’ ने किया खुलासा

सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, ‘बेटे’ ने किया खुलासा
October 29, 2025 at 11:55 am

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत से एक बार फिर दुखद खबर आई है। मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकी मौत किडनी फेलियर से हुई, लेकिन अब उनके ‘बेटे’ राजेश कुमार ने सच्चाई बताई है कि सतीश शाह की मौत सडन हार्ट अटैक से हुई थी।

राजेश कुमार ने बताया रियल डेथ रीजन

साराभाई वर्सेज साराभाई’ में सतीश शाह के बेटे की भूमिका निभाने वाले राजेश कुमार ने बताया कि,

“सतीश जी घर पर लंच कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। हां, उन्हें किडनी की दिक्कत थी, लेकिन ट्रांसप्लांट के बाद सब कंट्रोल में था। दुर्भाग्य से कार्डियक अरेस्ट ने उन्हें हमसे छीन लिया।”

राजेश कुमार, सतीश शाह और उनके परिवार के बेहद करीब थे। उन्होंने कहा कि सतीश शाह का जाना उनके लिए सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लॉस है।

अशोक पंडित ने किया था किडनी फेलियर का जिक्र

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि सतीश शाह की मौत किडनी फेलियर से हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यही खबर वायरल हो गई। लेकिन अब राजेश कुमार ने साफ कर दिया है कि यह जानकारी गलत थी।

प्रेयर मीट में उमड़ा फिल्म इंडस्ट्री का जमावड़ा

सतीश शाह के निधन के तीन दिन बाद, 27 अक्टूबर को उनके लिए मुंबई में प्रेयर मीट रखी गई। इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी जगत के कई दिग्गज पहुंचे। उनकी पत्नी मधु शाह, जो अल्जाइमर से जूझ रही हैं, भी मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने सिंगर सोनू निगम के साथ सतीश शाह का फेवरेट गाना गाया — और यह भावनात्मक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।